निराश्रित गोवंश को पालने हेतु तैयार ऐसे कृषको को प्रतिदिन रुपए 30 प्रति गोवंश दर से भरण पोषण हेतु धनराशि मिलेगी

राम अवध भगत, गाजियाबाद : जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा/ गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में निराश्रित बेसहारा/ गोवंश के पूर्ण रूप से भरण पोषण प्रदान किए जाने हेतु बेसहारा गोवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन मैं सामाजिक सहभागिता बढ़ाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ऐसे कृषकों/ पशुपालकों अन्य व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा जो निराश्रित गोवंश को पालने हेतु तैयार हैं। ऐसे कृषको को प्रतिदिन रुपए 30 प्रति गोवंश दर से भरण पोषण हेतु धनराशि पशुपालक के बैंक खाते में प्रतिमाह डी0बी0टी0 प्रक्रिया द्वारा हस्तांतरित की जाएगी। निराश्रित बेसहारा गोवंश कृषकों/पशुपालकों को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित एवं संचालित अस्थाई/स्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों के माध्यम से सुपुर्द किया जाएगा। चिन्हित कृषक/पशुपालक को सुपुर्द किए गए गोवंश को किसी भी दशा में विक्रय नहीं करेंगे और ना ही छुट्टा छोड़ेंगे। जिसके लिए पशुपालक चयन हेतु विकासखंड स्तरीय समिति पशुपालक को चयनित करेगी तथा जिसका अनुमोदन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक कुशल कार्य योजना बनाएं जिसके अंतर्गत पशुओं की टैगिंग कराते हुए इस योजना को सफल बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के अधिकारी व खंड विकास अधिकारी अपने-अपने स्तर से योजना का रिव्यु करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना जल्द से जल्द बनाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Popular posts
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
Image
मुरारी साहू को खोडा मंडल में बनाया गया उपाध्यक्ष
Image
एक_दृश्य_ये_भी.... था:-* *यह चित्र 1908 को लिया गया अमृतसर के हरिमंदिर साहब का है जिसे अंग्रेज़ ईसाईयों व वामपंथियों ने गोल्डन_टेंपल कहना शुरू किया..
Image
यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिटसूरजपुर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़मनोज भाटी@ राहुल निवासी नगला थाना दादरी गोली लगने से घायल हुआ है
Image
भोपाल गैस काण्ड:
Image