" alt="" aria-hidden="true" />
शिकारपुर : नगर के चेनपुरा चौराहे के निकट बिजली का खम्बा नीचे से गल गया है और बिजली का खम्बा गिराऊ है चेनपुरा के लोगों ने बिजली विभाग के एस.डी.ओ.,जेई, व कर्मचारियों से कई बार बोल दिया है बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का किस और कोई ध्यान नहीं है बिजली विभाग के अधिकारी चाहा रहे हैं कि बिजली विभाग का खम्बा गिरे और हादसा हो जायें शिकारपुर बिजली विभाग के जेई लोगों को दिखा रहे हैं दादागीरी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सोये हुए हैं कुम्भकर्णी नीद।
शिकारपुर नगर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही जेई लोगों को दिखा रहा है दादागीरी