Google Pay में जुड़ा नया सिक्योरिटी फीचर, फेस रिकॉग्नाइजेशन और फिंगरप्रिंट से होगी पेमेंट
सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अपने पेमेंट एप में यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम सिक्योरिटी फीचर 2.100 वर्जन है। नए फीचर के तहत गूगल पे के यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्नाइजेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्हें पिन या पासवर्ड डालने से भी छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 10 वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि भारत के यूजर्स को इस फीचर का सपोर्ट नहीं मिला है।

 


पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल होता था



इस फीचर से पहले गूगल पे के यूजर्स पिन का उपयोग कर पेमेंट करते थे। साथ ही इस प्रोसेस से ट्रांजेक्शन भी सिक्योर रहती है। पिन के मुकाबले यह फीचर ज्यादा तेज और बेहतर है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस सिक्योरिटी फीचर को जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेगा।




भारतीय यूजर्स को नहीं मिलेगा नया फीचर



कंपनी के इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। फिलहाल, लोगों को पिन या पासवर्ड के जरिए ही पेमेंट करनी होगी। सूत्रों की मानेें तो इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड पाई के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।




नया फीचर ऐसे करेगा काम 



इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले सेडिंग मनी सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को पिन के बदले बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के विकल्प को चुनना पड़ेगा। इस फीचर को केवल ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन यूजर्स एनएफसी पेमेंट्स के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे।




इससे पहले भी जोड़ा था सेफ्टी फीचर



गूगल ने भारत में अपने यूजर्स के लिए सेफ्टी फीचर जारी किया था। गूगल पे के नए अपडेट के बाद किसी भी पेमेंट के बाद यूजर्स को नोटिफिकेशन के साथ एसएमएस भी मिलेगा। कंपनी ने नए अपडेट की जानकारी ब्लॉग पोस्ट में साझा की थी।

गूगल पे निदेशक और प्रोडक्ट मैनेजर अंबरीश केंगे ने Google Pay की ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, हम इस बात के प्रति सचेत हैं कि यूजर्स Google पे पर भरोसा बरकरार रखते हुए अपना पैसा हमें सौंप रहे हैं और इसी विश्वास के चलते हम आने वाली जिम्मेदारी के प्रति सचेत हैं।



Popular posts
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
Image
मुरारी साहू को खोडा मंडल में बनाया गया उपाध्यक्ष
Image
एक_दृश्य_ये_भी.... था:-* *यह चित्र 1908 को लिया गया अमृतसर के हरिमंदिर साहब का है जिसे अंग्रेज़ ईसाईयों व वामपंथियों ने गोल्डन_टेंपल कहना शुरू किया..
Image
यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिटसूरजपुर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़मनोज भाटी@ राहुल निवासी नगला थाना दादरी गोली लगने से घायल हुआ है
Image
भोपाल गैस काण्ड:
Image